रुद्रपर। मुुरादाबाद नागरिक समाज (मुनास) द्वारा स्थानीय होटल में आयोजित राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा गोष्टी एवं नेत्रदाता परिवार सम्मान समारोह में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट शामिल हुये। उन्होने नेत्र दान करने वाले परिजनों को बधाई देते हुये कहा कि नेत्रदान बहुत ही बढ़ा दान है, नेत्र से ही दुनिया को देखा जा सकता है। उन्होने कहा कि जिन्होने नेत्र दान किया है उनकी आखें आज भी दुनियां को देख रही है और हमेशा देखेंगी। उन्होने कहा कि नेत्र दान करना एक परोपकार का काम है इसमे और लोगों को भी आगे आना चाहिये। उन्होने कहा कि नेत्रदान से मरणोपरान्त भी आंखे किसी का जीवन रोशन कर सकती है। इस दौरान नेत्रदान करने वाले परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था के महन्त गुरबिन्दर सिंह को ऐसे कार्य के लिये बधाई व शुभकामना दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, अध्यक्ष मण्डी समिति कमलेन्द्र सेमवाल, अमित नारंग आदि उपस्थित थे।
—————————————-