भाविप की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ गठन।


सितारगंज। दिनांक 19 मई को भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण समारोह का शुभारंभ रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, आरती गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष मनोज अरोरा, प्रांतीय महासचिव नरेश कंसल, प्रांतीय सचिव अजीत सिंह, महेश मित्तल प्रकल्प एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुरेश कुमार,सचिव अमित गोयल, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल ,शाखा संरक्षक पवन बरसीवाल,प्रेम कुमार गोयल, महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश चंद्र सिंघल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।
मंच का संचालन निवर्तमान सचिव एवं शाखा के उपाध्यक्ष हरीश तनेजा द्वारा किया गया। मनोज अरोरा प्रांतीय महासचिव द्वारा 10 नए सदस्यों एवं शाखा की कोर कमेटी के सभी पदाधिकारियों को दायित्व ग्रहण करवाया गया।
कोर कमेटी के सुरेश कुमार जैन अध्यक्ष अमित गोयल सचिव मनीष मित्तल कोषाध्यक्ष ममता गोयल महिला संयोजिका एवं नए सदस्यों में वैभव गुप्ता शिवपाल सिंह चौहान, प्रमोद गोयल, मोहन कुमार, मुकेश गर्ग, प्रिंस मित्तल, ध्रुव अग्रवाल, मयंक मोरिया वाले ने संयुक्त रूप से दायित्व पत्र एवं संकल्प पत्र पढ़कर भार ग्रहण किया।
कार्यक्रम में शाखा के उपाध्यक्ष अनंत प्रकाश शुक्ला संयोजक राकेश त्यागी, एससी पंत, राजकुमार सीडाना, राजू हरियाणवी, योगेश गोयल एवं शाखा के सम्मानित सदस्य प्रियंक गर्ग शीतल सिंगल, विनय गर्ग, गोविंद सिंघल जी हरपाल सिंह, पवन बंसल, केके राय, विजय गर्ग, संजय जैन एवं महिला में सरोज कंसल, सीमा गोयल, संगीता मित्तल शिखा गोयल श्रीमती मधु मित्तल, चंचल अग्रवाल श्रीमती रुचि सिंगल, शिवांगी सिंगल आदि लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page