खूनभरी नालियों की शिकायत पर शख्त हुए नगरपालिका चैयरमैन ।

सितारगंज। सितारगंज नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वार्ड संख्या तीन व चार में अवैध रूप से मीट काटकर दुकान संचालित करने वालों के खिलाफ आस पास के लोगो की लगातार नालियों में खून व मृत पशुओं के अवशेष बहकर आने की शिकायत मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने कार्यवाही हेतु अधिशासी अधिकरी को सूचनार्थ पत्र जारी किया है। जिससे पालिका चैयरमैन इस मामले में आवश्यक कार्यवाही के लिए तत्पर नज़र आ रहे हैं।
मामला यह है कि वार्ड संख्या तीन व चार में स्थित गलियों में कुछ मीट व्यापारियों द्वारा पशुओं के मीट की बिक्री हेतु अवैध रूप से मीट काटकर उनका खून घरों के प्रयोग हुए पानी की निकासी के लिए प्रयुक्त की जाने वाली नालियों में बहुतायत रूप से बहाया जा रहा है और उसी में मृत पशुओं के अवशेष भी बहा दिए जाते हैं। पानी की निकासी वाली ये नालियां अन्य वार्डो से होकर भी गुजरती है जिसमे की सड़क किनारे बसे लोगों के घरों के बिल्कुल बाहर ही ये नालियां स्थित हैं, जिस कारण उन्हें ये नज़ारा रोज ही देखने को मिल जाता है । और इन अवशेषों व खून भरी नालियों से विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न होती हैं। जिस कारण लंबे समय से लोगों की शिकायत बनी हुई थी कि इस प्रकार के मीट की दुकान संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाए जिससे नालियां साफ रह सकें। उन्ही शिकायतों के आधार पर नगरपालिका चेयरमैन हरीश दुबे ने अधिशासी अभियंता को सूचनार्थ पत्र जारी करके कार्यवाही के लिए कहा है।

You cannot copy content of this page