नानकमत्ता। क्षेत्र के एक फीडर से यूपी के दो गांवों की लाइन जोड़ दी गई। इससे गांव के लोग दिन रात कटौती से परेशान हैं। जांच में इस मामले की पुष्टि होने पर ग्रामीणों ने विभाग से शिकायत कर यूपी की लाइन काटने की मांग की है।
ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र देकर बताया है कि इटौवा मोहम्मद गंज में लगातार बिजली कटौती हो रही है। इसकी सप्पलाई मटिहा फीडर से होती है। इसकी शिकायत करने पर बताया गया कि ओवरलोड के कारण कटौती हो रही है। जांच में पता चला कि यूपी के पीलीभीत जिले के ग्राम डांडी बरहैनी और दो अन्य गांवों को बिजली जोड़ी गई है। ग्रामीणों ने यूपी के गांवों की बिजली काटकर आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।