सितारगंज। सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा द्वारा ज़िला सभागार रूद्रपुर में कुमाऊँ कमिश्नर एवं ज़िलाधिकारी से की गई बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि डैम के किनारे एवं जंगलात की भूमि पर काबिज लोगों व वर्ग 3,4,5,10 में काबिज लोगों को भूमिदरी देने की प्रक्रिया की जाए। जिसको लेकर कुमाऊँ आयुक्त ने गठित कमेटी को एक महीने के अंदर जाँच कर रिपोर्ट देने को कहा । बता दें कि सितारगंज बाज़ार में वर्षों से बैठे व्यापारी व निवासी वर्षों से काबिज भूमि को भूमिधरी दिए जाने की इच्छा जताते आये हैं। जिसको लेकर आज विधायक सौरभ बहुगुणा द्वारा कुमाऊँ आयुक्त नसे इस विषय पर चर्चा कर अस्वासन लिया है कि जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिस पर सितारगंज नगर वासियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक के लिए बधाई संदेश पोस्ट किए जा रहे है जिनको देख कर साफ जाहिर हो रहा है कि नगरवासियों को इस विषय पर सरकारी आदेश की कितनी जल्दी है और उनकी खुशि छिपाए नही छिपती।