अवैध खनन के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रमुख वन संरक्षक का पुतला।

रामनगर, बुधवार को समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गविंद्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग कार्यालय में पहुंचकर प्रमुख वन संरक्षक व डीएफओ के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए प्रमुख वन संरक्षक का पुतला दहन किया। सपा नेता गविंद्र सिंह ने कहा कि गुलजारपुर क्षेत्र में अवैध खनन व हरे भरे वृक्षों का अवैध पाचन किया जा रहा है जिससे बड़े स्तर पर राजस्व की हानि हो रही है उन्होंने कहा कि इस मामले में लंबे समय से है आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अधिकारी इस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हुए हैं उनका आरोप है कि विभाग के आला अधिकारियों ने अब तक इस रेंज से 7 रेंजरो का तबादला कर दिया लेकिन इसके बावजूद भी अवैध खनन व वृक्षों का अवैध पाताल लगातार जारी है उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने के साथ ही दोषियों पर कार्यवाही करने के अलावा डीएफओ को भी हटाए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं द्वारा उन्हें धमकी भी दी जा रही है यदि मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो उन्होंने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

You cannot copy content of this page