सितारगंज। नगर के वरिष्ठ पत्रकार कफील अहमद के पिता के निधन पर नगर के पत्रकारों, बुद्धिजीवियों एवं राजनैतिक दलों के लोगो ने शोक जताया। शनिवार की सुबह नगर के वरिष्ठ पत्रकार कफील अहमद के पिताजी का निधन हो गया। बताते चले कि वह बहुत ही मिलनसार, एव धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। वह सामाजिक कार्यो में भी बढ़ चढ़ के भाग लेते थे। इस मौके पर नगर के विभिन्न राजनैतिक एव सामाजिक संगठनों के लोगो ने पत्रकार कफील अहमद के निवास जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। परिजनों ने बताया कि उनका जनाजा नगर के रम्पुरा स्थित कब्रिस्तान में दफन किया जायेगा। इस शोक की घड़ी में शोक व्यक्त करने वालो में वरिष्ठ पत्रकार नारायण सिंह रावत,आशीष पाण्डेय, अविनाश श्रीवास्तव, रमेश यादव,अतुल शर्मा,यामीन अंसारी, हनीफ बाबा,इमरान लईक,अबरार अहमद, दीपक भारद्धाज, अंकित सिंह,सभासद रवि रस्तोगी, जिलानी अंसारी, परवेज पटौदी, सानू अंसारी, नईम अहमद, हसनैन मलिक, वसीम मियां, सिराजुद्दीन मलिक, अखिलेश सिंह, सरस्वती बाला, जानकी कोली, सरताज हसन आदि लोग रहे।