सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ पुरातन छात्र सम्मेलन।

सितारगंज। सरस्वती शिशु मन्दिर में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहाँ पूर्व छात्रों ने पहुचकर अपने स्वागत पर गुरुजनों का आभार व्यक्त किया। और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जहां दीप प्रज्वलन आरएसएस सह प्रान्त कार्यवाह श्रीपाल राणा, विद्यालय कमेटी अध्यक्ष हुकुमचंद,पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे व संभाग निरीक्षक मंगत राम लोटा और नगर कार्यवाह मुकेश श्रीवास्तव आदि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वक्ता रहे आरएसएस विभाग प्रचारक नरेंद्र ने अपने सम्बोधन में पूर्व छात्रों को बताया कि पुरातन काल मे नालन्दा तक्षशिला यूनिवर्सिटी में आग लगने के कारण जो हमारी विभिन्न प्रकार की शिक्षा पद्धति का हनन हो गया था उसके पुनर्संकलन की आशा से शिशुमन्दिर व विद्यामंदिर विद्यालयों की स्थापना की गई है। और इन विद्यालयों से पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को सर्वप्रथम संस्कार शिक्षा दी जाती है। वहीं सह प्रान्त कार्यवाह श्रीपाल राणा ने अपने सम्बोधन में कथा कहानी के उदाहरण से अपने आपको किसी भी परिस्थिति में सकारात्मक बनाये रखने के लाभ बताये कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य दिनेश सिंह दरम्वाल ने किया। राजकुमार सिडाना,सुरेशचंद्र, पवन बड़सीवाल,अभिषेक तहसील प्रचारक सुरेश जैन,अजीत सिंह,दयाराम जिंदल, संतोष मिश्र, शुभेंदु गुप्त, उमराव मनराल, लालता प्रसाद, जी प्रधानाचार्य निताई मंडल अमित रस्तोगी,मुकेश,कृष्ण कुंवर, विनय कुमार ,अनिल गोयल, तुषार,शुभम मित्तल, कुमुद सिंह,अरुण कुमार त्रिपाठी, आचार्य अमन पाण्डेय, तुलाराम, कीर्ति बल्लभ , विनोद कुमार,, रेखा, पूजा आदि लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page