युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा रिद्धि सिद्धि जिम।

सितारगंज। नगर में शुरुवात हुई हाईटेक जिम की। महिला व पुरुष दोनों को ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे जिम ट्रेनर।
व्यस्तता भरे जीवन स्टाइल में यू तो स्वाथ्य के प्रति सचेत रहने का कार्य थोड़ा मुश्किल जरूर है। लेकिन आज के दौर में रासायनिक खादों से भरपूर भोजन और व्यस्तता भरा जीवन दोनों के चलते यदि स्वास्थ्य पर ध्यान न दिया गया तो फिर शारीरिक बीमारियों को जगह मिल जाएगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नगर में हाईटेक जिम की शुरुआत से युवाओं को जागरूक करने की ओर एक कदम बढ़ाते हुए रिद्धि सिद्धि जिम की शुरुआत की गई है जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक नारायण पाल ने फीता काटकर किया। जिम स्वामी पूरन सिंह चौहान ने बताया कि नगर में ये एक मात्र ऐसा जिम है जिसमे महिलाओं की अलग व पुरुषों की अलग श्रेणी में पहले व दूसरे माले पर व्यवस्था की गई है जिसमे की एक ही समय पर महिलाएं अलग और पुरुष अलग जिम कर सकते है। इस उपलक्ष्य में हरपाल सिंह,फकीर सिंह कन्याल,बलबीर सिंह,हरविंदर सिंह रंधावा,आदेश चौहान, जमुना साहू,दीपू जोशी,प्रकाश भट्ट,गज्जन सिंह,हिमांशु, पवन दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page