दो दिन से किसानों तथा कच्चा आढ़तियों के बीच चल रही घमासान के बाद परेशान कच्चा आढ़तियों ने उप जिलाधिकारी को धान क्रय करने में अपनी असमर्थता जताई।
सितारगंज। कच्चा आढ़ती एसोसिएशन सितारगंज ने उप जिला अधिकारी को दिये पत्र में कहा कि मानक के अनुरूप धान की पहुंच ना होने की वजह से धान क्रय करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कच्चा आढ़तीयो ने बताया कि कच्चा आढ़ती कोड कम होने तथा मानक के अनुरूप किसानों द्वारा धान को ना लाकर उन पर धान क्रय करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में वह इतनी बड़ी मात्रा में धान की खरीद नही कर सकते हैं।और ना ही समय से उनका भुगतान कर सकते हैं। कहा की यदि धान की तोल सरकारी कांटो में की जाए तो मिलर धान को सरकारी कांटे के माध्यम से क्रय कर सकता है। उनका कहना था कि किसानों द्वारा लाए जा रहे धान की क्वालिटी खराब होने की वजह से उन पर खरीद के लिए अतिरिक्त दबाव के साथ-साथ उनके साथ किसानों द्वारा अभद्रता की जा रही है। ज्यादातर ट्रॉली में चावल की कनकी निकल रही है,जो प्लांट में साफ करते समय कूड़े में चली जाती है। जिसका पूरा नुकसान मिलर्स को होता है। किसान द्वारा बिना पंखा लगाए तथा अत्यधिक नमी वाला धान लाया जा रहा है जिसको ट्रॉली से उतारने पर गरम पड़ जाता है। जिसकी वजह से चावल की क्वालिटी मानक के अनुरूप नहीं निकल पाती है। इन परिस्थितियों में कच्चा आढ़ती मानक के अनुरूप धान खरीद नीति में काम करने में असमर्थ हो रहा है। उनका कहना था कि यदि किसान मानक के अनुरूप पंखा लगा कर मंडी में ढेरी करता है तो हम धान खरीद करने को तैयार है।