बारिश के चलते रामनगर का रोडवेज स्टेशन तालाब में हुआ तब्दील

रामनगर। रविवार की रात से लगातार हो रही बारिश के चलते रामनगर में बना रोडवेज बस का स्टेशन तालाब में तब्दील होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि सरकार द्वारा रामनगर के रोडवेज बस स्टेशन को बस पोर्ट बनाने की घोषणा पूर्व में की जा चुकी है लेकिन रामनगर रोडवेज स्टेशन की हालत सोमवार को पूरी तरह पटरी से उतरी हुई देखी गई रामनगर रोडवेज स्टेशन निर्माण की मांग को लेकर कई बार आंदोलन किए जा चुके हैं तो यहां तक की भाजपा और कांग्रेस के कार्यकाल में इसके निर्माण को लेकर कई बार शिलान्यास भी हो चुका है लेकिन इस बार सरकार ने रोडवेज स्टेशन को बस पोर्ट बनाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक इस पर कोई काम धरातल पर होता दिखाई नहीं दे रहा है तो वही बारिश ने सरकार के दावों की पोल भी खोल दी है सोमवार को बस में यात्रा करने के लिए पहुंचे रोडवेज स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा बस डिपो को अंदर बरसाती पानी भरे होने के कारण यात्रियों को यहां से गुजरने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ी तो वहीं कीचड़ के कारण भी कई यात्रियों के कपड़े भी खराब हो गए बस स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में सरकार व रोडवेज प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि रोडवेज में बने तालाब से जहां एक ओर उन्हें परेशानी उठानी पड़ी है तो वहीं बारिश में बैठने के लिए भी कोई सुरक्षित पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे यात्रियों का कहना था कि रोडवेज स्टेशन के अंदर एक यात्री प्रतीक्षालय बनाया गया लेकिन वह भी बारिश में टपक रहा था तथा उसके आसपास की गंदगी से भी लोग काफी परेशान थे यात्रियों ने कहा कि रोडवेज स्टेशन में आने वाले यात्रियों के बैठने की ना तो कोई पर्याप्त व्यवस्था थी और ना ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था की गई थी यात्रियों को बारिश में ही भीग कर घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ा। मौजूद यात्रियों ने सरकार से रामनगर रोडवेज स्टेशन की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ ही पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की भी मांग की है।

You cannot copy content of this page