कोविड नियमों का पालन करते हुए कराया जाएगा रामलीला मंचन।

रामनगर। आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज के तत्वाधान में इस वर्ष 21 सितंबर से कोविड नियमों का पालन करते हुए रामलीला का मंचन कराया जाएगा। शनिवार को समिति कार्यालय में हुई बैठक में मौजूद समिति के सभी पदाधिकारियों व कलाकारों ने इस वर्ष रामलीला का मंचन शुरू करने का निर्णय लिया है आपको बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते राम लीलाओं का मंचन नहीं हो पाया था लेकिन इस वर्ष भी कोरोना की दस्तक के चलते रामलीला के मंचन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी लेकिन भवानीगंज मैं होने वाली रामलीला का आयोजन सरकार की सभी गाइड लाइनों का पालन करते हुए किया जाएगा बैठक में समिति ने तय किया कि रामलीला मंचन के दौरान रंग मंच पर मौजूद सभी कलाकार कोविड वैक्सीनेशन कराए हुए होंगे इसके अलावा दर्शकों को मंचन देखने के दौरान सामाजिक दूरी का पालन भी कराया जाएगा साथ ही रामलीला ग्राउंड में प्रवेश करने से पहले समिति के मुख्य गेट पर दर्शकों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही सैनिटाइजर भी किया जाएगा । इसके साथ ही रामलीला ग्राउंड को प्रतिदिन सेनेटाइज कराया जाएगा तथा समिति के निर्णय से स्थानीय प्रशासन को भी शीघ्र अवगत कराया जाएगा।समिति ने क्षेत्र के सभी लोगों से रामलीला मंचन में सहयोग की अपील की है। इस दौरान समिति के महाप्रबंधक रामसरन दास अग्रवाल,अध्यक्ष प्रदीप पूठिया, सचिव अमित अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, महा निर्देशक रामपाल किशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा,अजय कुमार, नमित अग्रवाल,कृष्ण कुमार शर्मा,चंद्रसेन कश्यप, ओम प्रकाश रौत, विशन पंत, मनोज जोशी,नीरज शर्मा, हिमांशु अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page