नानकमत्ता। शनिवार को ग्राम सभा बिडोरा मे ग्राम प्रधान बिडोरा के आग्रह पर ब्लॉक समन्वयक मयंक नैनवाल द्वारा कोरोना आरटीपीसीआर टेस्टिंग का शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 200 लोगो की टेस्टिंग की गयी और लोगो से मास्क लगाने,दो गज की दूरी बनाये रखने,बाहरी राज्यों से आने वाले की सूचना,खासी जुखाम एवं बुखार से ग्रसित व्यक्ति की सूचना तुरंत आशा आंगनवाड़ी को उपलब्ध करने की अपील की गयी। शिविर मे प्रदेश प्रधान संघ अध्यक्ष भास्कर सम्मल,आशा फैशीलेटर सुधा राणा,आशा शांति जोशी,विनोद कुमार ब्लॉक नोडल अधिकारी,मनप्रीत कौर ग्राम नोडल अधिकारी,ग्राम कोरोना निवारण समिति के सदस्य जीवन भट्ट,विवेक बिष्ट,देवेंद्र कुमार और मो यूनुस आदि लोग उपस्थित थे