सितारगंज। बीते 16 सितंबर को मोहम्मद वसीम पुत्र रहीस अहमद निवासी वार्ड नंबर 3 इस्लामनगर ने सितारगंज कोतवाली में अज्ञात द्वारा हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को दिनांक 14 सितंबर को शाम के लगभग 3:30 बजे वबनपुरी चौराहे के पास से चुरा ले जाने के संबंध में तहरीर देकर एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर सितारगंज पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी। और क्षेत्राधिकारी वीर सिंह और प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू के निर्देशन में उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित की गई। वही गठित टीम द्वारा 17 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश सिंह राणा पुत्र पटवारी सिंह राणा निवासी ग्राम तुर्कातिसौर थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर को शक्तिफार्म चौराहे के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है साथ ही सितारगंज पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं पुलिस टीम में उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी सिडकुल कांस्टेबल मोहित वर्मा कांस्टेबल केसर सिंह कॉन्स्टेबल भूपेंद्र प्रसाद आदि शामिल रहे।