सितारगंज। सूखी नदी का जल स्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से सूखी नदी के पानी का जल स्तर लगभग ढाई मीटर तक बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार सितारगंज में पिछले 24 घण्टो में 110 एमएम बारिश हुई है। और नदी के समीप बसे ग्रामीणों का कहना है कि जल स्तर बढ़ने से वो लोग काफी चिंतित हैं। और हमारी धान की फसल के बर्बाद होने की संभावना भी बनी हुई है। जिस पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नैनवाल का कहना है कि नदी में जलस्तर बढ़ने से कुछ स्थानों पर क्षति की संभावना है जिसके लिए हमने पहले से व्यवस्था की हुई है। जैसे कि सितारगंज के बमनपुरी ग्राम के समीप नदी पर स्थित सितारगंज से शक्तिफार्म जाने वाले पुल को कोई छति न हो और नदी के आसपास की भूमि के कटाव होने पर ग्रामीणों को नदी के जल से कोई नुकसान न पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील भी की है कि वे बिल्कुल भी डरें नही प्रशासन की व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है।