- *दिल्ली पुलिस ने एमआरपी से चार गुना अधिक कीमत वसूलने पर मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस से संबंधित उपकरण को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।*
दिल्ली पुलिस ने एमआरपी से चार गुना अधिक कीमत वसूलने पर मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस से संबंधित उपकरण को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उपकरण को एमआरपी से चार गुना अधिक दामों पर बेचता था!
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई दिनों से 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना के 20,394 नए मरीज मिले और 407 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 24,444 लोगों ने कोरोना को मात दी है। दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 92,290 है। अब तक 16,966 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस की चौथी लहर का सामना कर रही दिल्ली में पांच दिन बाद थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली है। पांच दिन बाद जहां संक्रमित मरीजों की संख्या कम देखने को मिली है। वहीं लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा मरीजों की मौत सामने आई है। इनके अलावा पिछले एक दिन में नए संक्रमित मरीजों से ज्यादा अस्पतालों से डिस्चॉर्ज किए गए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 71,997 सैंपल की जांच की गई जिनमें 28.33 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। करीब सप्ताह भर बाद दिल्ली में संक्रमण दर 30 फीसदी से नीचे आई है। पिछले एक दिन में 20394 मामले मिले हैं। जबकि 24444 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया गया। इनके अलावा 407 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
फिलहाल कुल मरीजों की संख्या बढां 11,94,946 हो चुकी है जिनमें से 10,85,690 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 16,966 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार दूसरे भी गिरावट रही। अब दिल्ली में 92290 सक्रिय मरीज हैं जिनमें से 50742 मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार मिल रहा है। इनके अलावा कंटेनमेंट जोन की बात करें तो अब यह संख्या 40 हजार पार हो चुकी है। दिल्ली में फिलहाल 42098 इलाके ऐसे हैं जिन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है!