15 मई को पंतनगर में होगा, एनयूजे आई उत्तराखंड का भव्य प्रांतीय सम्मेलन।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, उत्तराखंड के सीएम माननीय पुष्कर सिंह धामी। एनयूजे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी होंगे विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल। कैबिनेट मंत्री चंदन राम, प्रेमचंद्र अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा ने दी कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति

हल्द्वानी। नेशनल यूनियन आंफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड का प्रांतीय अधिवेशन पं. गोविन्द बल्लभ पंत विश्वविद्यालय, पंतनगर में दि.15 मई रविवार को होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर एनयूजे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, प्रांतीय संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा, सुनील दत्त पांडे और कैबिनेट मंत्री चंदन राम, प्रेमचंद्र अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहेंगे।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड प्रान्तीय संरक्षक ब्रह्म दत्त शर्मा व संजय तलवार ने बताया कि शनिवार को यूनियन का प्रतिनिधि मंडल उनके नेतृत्व में मुख्य अतिथि के रुप में निमन्त्रण देने हेतू यशस्वी, ऊर्जावान एवं यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। माननीय मुख्यमंत्री ने उनका निमन्त्रण पत्र सहर्ष स्वीकार करते हुए का आने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।‌ उन्होंने बताया कि माननीय मंत्री गण चंदनराम दास, प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा ने भी स्वीकृति दे दी है। कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी के नेतृत्व में हल्द्वानी स्थित यूनियन कार्यालय में हल्दूचौड़, लालकुआं एवं सितारगंज नगर इकाइयों की बैठक हुई जिसमें प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तलवार,कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी, कुमाऊ सचिव रमेश यादव,उधम सिंह नगर कार्यकारी जिला अध्यक्ष नारायण सिंह रावत,अतुल शर्मा,आशीष पांडेय,अशोक गुलाटी,अजय अनेजा,सचिन गुप्ता, दीपक भारद्वाज,ज़फर अंसारी,रिम्पी बिष्ट,प्रमोद बमेठा आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page