एनयूजेआई एसोसिएशन ने नवनियुक्त कोतवाल का किया स्वागत।

एसएसआई को उत्कर्ष कार्य करने पर किया सम्मानित।

सितारगंज। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) एसोसिएशन ने नवनियुक्त कोतवाल भरत सिंह का स्वागत किया। साथ ही एसएसआई विनोद सिंह फर्त्याल को उत्कर्ष कार्य करने पर सम्मानित किया। वहीं कोतवाल भरत सिंह ने स्वागत के दौरान चार्ज सम्भालते हुए पत्रकारों से की गई वार्ता में नगर वासियों से अपील की है। कि सभी लोग अपराध रोकने में पुलिस की मदद करें। लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दे सकते हैं। उन्होंने कहा को शहर की यातायात व्यवस्था जल्द दुरुस्त की जाएगी। जल्द ही ई-रिक्शा में एक साइड से ही उतरने और चढ़ने की व्यवस्था लागू होगी। जिससे हादसे और जाम की समस्या कम होगी। उन्होंने बताया कि जिन चौराहों पर सीसीटीवी खराब हैं उन्हें ठीक किया जाएगा। भरत सिह ने ये भी कहा कि वे नगर में चाक चौवन व्यवस्था नगरवासियों के लिए ही चाहते हैं, इसलिए उम्मीद ये है कि नगरवासी भी इसमें सहयोग प्रदान करेंगे। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट(इंडिया) के पदाधिकारीयो ने कहा कि एसएसआई विनोद फ़र्त्याल ने कई वारदतों के खुलासों में अहम भूमिका निभाई है, और उम्मीद है कि कोतवाल भारत सिंह के विचारों से प्रतीत होता है कि उनके द्वारा भविष्य में उत्कृष्ट कार्य किये जायेंगे। इस मौके पर यूनियन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार नारायण सिंह रावत, कुमाऊँ सचिव पत्रकार रमेश यादव,नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा,महामंत्री आशीष पांडेय,कोषाध्यक्ष शेर सिंह,मुजाहिद अली,संदीप बिष्ठ,अंकुर ढल,मो0 इमरान,लईक अहमद,दीपक भारद्वाज, व कानूनी सलाहकार अधिवक्ता अमित रस्तोगी आदि उपस्थित रहे!

You cannot copy content of this page