रामनगर। उत्तराखंड कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर रामनगर नगरपालिका के पर्यावरण मित्रों के अलावा अन्य सभी कर्मचारी सोमवार को 1 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए कर्मचारियों ने इस दौरान सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए सरकार से शीघ्र मांगे पूरी करने की भी बात कही है। महासंघ के शाखा अध्यक्ष भुवन पांडे ने बताया कि कर्मचारी अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 6 सितंबर से प्रदेश भर में आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं में आउटसोर्सिंग के तहत तैनात कर्मचारियों को संविदा पर रखा जाए तथा कर्मचारियों का भुगतान ट्रेजरी से किया जाए। छह सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी जन आंदोलन की राह पर है उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान धनसिंह खत्री, राजकुमार, बहादुर सिंह, चंद्रा नेगी, गोरव तिवारी, देवेंद्र सिंह बिष्ट, सलीम अहमद,आदि उपस्थित रहे।