उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप महिला ने अपने बच्चे के लिए लगाई न्याय की गुहार।
सितारगंज। उप जिलाधिकारी सितारगंज को एक पीड़ित छात्र की पीड़ित मां ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में नगर की एक महिला ने एस एम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भुवन चंद्र भात पर उसके बच्चे को कोरोना काल में शिक्षण से वंचित करने व उस पर अभद्रता करने का आरोप लगाकर। विद्यालय प्रबंधन पर कार्यवाही करने का निवेदन किया है। बताते चलें कि
वार्ड चार निवासी खुषनुमा पत्नी अबरार अहमद ने उप जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि उसका पुत्र अदनान एसएम पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। आरोप है कि विद्यालय के प्रबंधक भुवन चंद्र भट्ट ने उसके बच्चे की फीस में हेराफेरी की। लाकडाउन के दौरान पूरी फीस व भारी भरकम लेट फीस लेने के लिए पुत्र के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। इस पर उसने कई अधिकारियों से मामले की शिकायत की। इससे नाराज होकर विद्यालय प्रबंधक ने 24 सितंबर को परीक्षा देने गये उसके पुत्र को अपमानित कर जबरन कक्षा से खींचकर बाहर निकाल दिया। आरोप है कि उसे एक घंटे तक अपने कार्यालय में बंधक बनाये रखा। जब बच्चे ने घर जाने को कहा तो उसे कोतवाली ले जाया गया। जब बच्चे के मां को इसका पता चला तो वह थाने से अपने पुत्र को घर लाई। वही महिला ने उप जिलाधिकारी तुषार सैनी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि मामले में जांच कर कारवाई की जानी चाहिए जिससे किसी अन्य छात्र के साथ कोई अन्य विद्यालय प्रबंधन ऐसा न कर सके। महिला का यह भी कहना है कि हम जिस विद्यालय में अपने बच्चे को भेज कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं यदि वहाँ ऐसा होने लग जाये तो फिर भला ऐसी कौन सी जगह बचेगी जहां बच्चा सुरक्षित रहे।