सितारगंज। पुलिस ने मोटर चोरी करने वाले अभियुक्त को मोटर समेत गिरफ्तार कर लिया है। विगत दो दिन पूर्व पुरानी मंडी निवासी राजदीप अग्रवाल ने पुलिस को उसके गोदाम से पानी कि मोटर चोरी होने की तहरीर दी थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक के निर्देशन पर थाना स्थल पर अभियोग के अनावरण हेतु टीम गठित की गई गठित की गई टीम ने कार्यवाही करते हुए शक्तिफार्म तिराहे के समीप से रतन फार्म नंबर एक निवासी राजकुमार पुत्र रंजीत मंडल को चोरी की गई मोटर सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू उप निरीक्षक गंगाराम गोला कास्टेबल चंद्रप्रकाश अर्जुन सिंह आदि थे।