सितारगंज। क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने मुक्तिधाम समिति के पदाधिकारियों व समाज के सभी वर्गो के गणमान्य समाजसेवियों के साथ मुक्तिधाम परिसर में निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया, निर्माण समिति के सदस्य राकेश गुप्ता, महेश मित्तल,सुरेश जैन,दीपक गोल्डी,रणवीर भोला आदि ने सौरभ बहुगुणा द्वारा 24 लाख की धनराशि मुक्तिधाम के लिए दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही मुक्तिधाम के निर्माण में दस लाख की धनराशि की और मांग भी की। जिससे कि निर्माण कार्य सुचारू रूप से सम्पूर्ण हो सके। विधायक सौरभ बहुगुणा ने समिति को विश्वास दिलाया कि समाज का कोई भी काम नहीं रूकेगा, यह स्थान तो ऐसा है कि हर व्यक्ति का अंतिम स्थान है इसका सौन्द्रयकरण अद्भुत ही होगा।
इस मौके पर रतन लाल गुप्ता,रामशरण दास रावल,सुरेश जैन,महेश मित्तल,विजय सलूजा,अजीत सिंह जोशन,रणवीर सिंह भोला,राकेश गुप्ता,अंशु सिंह,पंकज रावत,संजय गोयल,कमल जिन्दल गुरजीत सिंह,भीमसेन गर्ग,दीपक अग्रवाल गोल्डी,नरेश कंसल, रामभरोसे लाल,राकेश त्यागी, राजेन्द्र विश्ट,भूपराम गुप्ता,गोपाल सिंह विश्ट,मथुरा प्रसाद तिवारी,आदि उपस्थित थे।