सितारगंज। क्षेत्र के मलपुरी,नकटपुरा,पीपलिया ग्राम में बीती रात्रि हुई तेज बरसात से किसानों के खेतों में पानी भर गया । किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों में धान की पौध बो दी थी जो कि खेत मे बरसाती पानी भर जाने से खराब हो गयी। जिससे तीन गांव के किसान प्रभावित हुए है । ग्रामीणों का कहना है कि मिल के द्वारा गूल पर अतिक्रमण कर लेने से बरसाती पानी नही निकल पाया और खेतों में भर गया । ग्रामीणों की कई एकड़ भूमि में पानी भरने से काफी नुकसान हो गया और ग्रामीण आक्रोशित हो गए ग्रमीणों ने मौके की सूचना उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा को दी तो मौके पर तहसीलदार परमेश्वरी लाल ने पहुचकर मामले का जायजा लिया। जहाँ ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर मामले में जांच कर कर्यवाही करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जस्सा सिंह, सतनाम सिंह ,बलविंदर सिंह, बगीचा सिंह , सत्तर सिंह ,हरपाल सिंह, गुरसेवक सिंह ,अंग्रेज सिंह ,निशान सिंह, गुरविंदर सिंह ,करतार सिंह ,शमशेर सिंह, हिम्मत सिंह ,जसमेल सिंह ,लखविंदर सिंह ,पलविंदर सिंह आदि थे।