सितारगंज। परिवर्तन संस्था की ओर से रुद्रपुर में 12 जून को आयोजित कुमाऊं बेंच प्रेस एंड डेडफिट चैम्पियन शिप में सितारगंज क्षेत्र के दो खिलाड़ियों ने पदक जीते। सिसैया हल्दुआ निवासी करन सिंह ने डेडफिट स्पर्द्धा 74 किग्रा भार वर्ग में 200 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण जीत। जबकि प्रेस बेंच में बरहैनी निवासी रंजोत सिंह ने 74 किग्रा भर वर्ग में 110 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि उनकी प्रैक्टिस चौहान जिम एंड फिटनेस सेंटर में उनके कोच दीपक चौहान करवाते हैं। साथ ही उनकी इस कामयाबी से उनके उनके परिजन भी काफी खुश हैं। दोनों युवाओं ने कहा कि युवाओ में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है।