सितारगंज। एक दुकानदार ने कानूनगो पर दुकान के सामने दीवार खड़ी करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। दुकानदार का आरोप है कि कानूनगो जानबूझकर उसकी परचूनी की दुकान बंद कराना चाहते हैं।
दुकानदार नीरज गुप्ता ने एसडीएम से शिकायत कर कहा है कि किच्छा रोड पर राजस्व विभाग की ब्रिटिश कालीन इमारत के सामने उसकी परचून की दुकान है। यह दुकान करीब 40 साल पुरानी है। क्षेत्र के कानूनगो उसकी दुकान बंद करना चाहते हैं। उसने आरोप लगाया कि वह जानबूझकर कर दुकान के सामने दीवार खड़ी कर रहे हैं। कहा कि आसपास हुए अस्थाई और स्थायी अतिक्रमण को छोड़ कर केवल उनकी दुकान को निशाना बनाया जा रहा है। दुकानदार ने इंसाफ की गुहार लगाइए है।