कोविड की तीसरी लहर के ख़तरे से जागरूक करने को चलाया अभियान।

सितारगंज।। नगर में वार्ड 1 के सभासद नूर बेग व केशवी फाउंडेशन के अध्यक्ष अकरम बेग ने कोविड को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।अभियान में वार्ड एक मेम्बर नूर बेग ने “दो गज की दूरी मास्क है जरूरी” अभियान की बात कही और कहा कि भारत मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीसरी लहर की लगातार चेतावनी दी जा रही है जिसके चलते हम सभी को जागरूक रहना अति आवश्यक है। जागरुकता अभियान के चलते अकरम बेग जी द्वारा मास्क वितरण किया गया साथ ही अकरम बेग ने बताया कि तीसरी लहर के लिए जागरूक होना अति आवश्यक है क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है, कोविड के नियमों का पालन अति आवश्यक है इसलिए लापरवाही बिल्कुल नहीं करना है। साथ ही अकरम बेग ने कहा कि जब तक कोरोना का खतरा रहेगा तब तक कोविड नियमों का पालन करते हुए हमारा जागरूकता अभियान पूरे शहर में लगातार चलता रहेगा। इस जागरुकता अभियान में नवल किशोर, इकरार हुशेन, सारिक खान, विक्रमसिंह लटवाल, शादाब खान, प्रकाश भट्ट सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page