सितारगंज। रास्ते पर कब्जे की शिकायत करनी व्यक्ति को भारी पड़ गई। एसडीएम से मामले की शिकायत करने पर दबंगों ने शिकायत कर्ता और उसके भाई पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।
ग्राम पंडरी खेड़ा निवासी कुलवंत सिंह पुत्र हरभजन सिंह ने तहरीर देकर पुलिस को बताया है कि गांव में ही उसके खेत के पास से आम रास्ता है। जिस पर कुछ लोगों ने पाइप डालकर कब्जा कर लिया। इस कब्जे को हटाने के लिए उसने एसडीएम से शिकायत की थी। सोमवार को अपने घर जा रहा था । इसी बीच तीन लोग लाठी डंडे से लैश होकर आए और गाली गलौज करने लगे। इस बात का विरोध किया तो तीनों आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। बीचबचाव करने आये उसके भाई अमरजीत सिंह को भी आरोपियों ने पीट दिया। जिससे उसका सिर फट गया। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।