सितारगंज। सितारगंज नगर के वार्ड 1 बाल्मीकि बस्ती के पर्यावरण मित्र सुखलाल वाल्मीकि कुछ दिन पूर्व आये भयंकर आंधी तूफान में घर की दीवार गिरने से चोटिल हो गए थे। आंधी तूफान के कारण दीवार क्षतिग्रस्त होकर घर में बैठे सुखलाल के ऊपर ही गिर गयी। जिस कारण सुखलाल के पैर एवं हाथ में गंभीर चोटें आई। जिसको देखते हुए अखिल भारतीय बाल्मीकि समाज विकास परिषद द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पर्यावरण मित्र सुखलाल की आर्थिक सहायता करनी चाहिए। जिस पर संगठन द्वारा सुखलाल को 13021 रुपए की आर्थिक सहायता दी गयी। संगठन अध्यक्ष विनय वाल्मीकि ने बताया की उपचार संबंधी आने वाले खर्चे की संपूर्ण जिम्मेदारी संगठन द्वारा उठाई जाएगी. एवं संगठन में किसी भी सदस्य को इस प्रकार की परेशानी होती है तो संगठन सभी के साथ इसी तरह खड़ा रहेगा इस मौके पर अध्यक्ष विनय कुमार, राजू. सतीश, राजेश. अनिल सूरजपाल. पप्पू लखन. राजेंद्र. उमेश रमेश. धर्मेंद्र. अरुण. सचिन. दिनेश आदि लोग मौजूद रहे