जानिए पुलिस कहाँ कराएगी निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध।

(उत्तराखंड)नानकमत्ता। कोरोना काल मे जब हर इंसान पर गिर रही है गाज,ऐसे में उत्तराखण्ड पुलिस है आपके साथ। इस कथन को चरितार्थ करते उत्तराखंड की पुलिस के अधिकारी व जवान निरन्तर कोरोना पीड़तों को अपनी सेवाएं जैसे प्लाज्मा दान करना और ऑक्सीजन की व्यवस्था जैसे इस समय के सबसे जरूरी संसाधनों की पूर्ति में लगे हुए हैं इसी क्रम में नानकमत्ता थाने के प्रभारी कमलेश भट्ट भी किसी से पीछे नहीं रहते कमलेश भट्ट ने अपने थाने में ऑक्सीजन के पांच सिलेंडर की व्यवस्था कर सोशल मीडिया के माध्यम से ये संदेश जारी किया है कि यदि किसी गरीब व जरूरतमंद को कभी भी आवश्यकता होती है तो ये ऑक्सीजन उन्हें निशुल्क उप्लब्ध कराई जाएगी जिसके लिए मोबाइल नम्बर 9411112911 भी जारी किया है। उनकी बेहतर कार्यशैली के लिए पूर्व में भी उन्हें प्रदेश में सम्मान भी मिल चुका है। यदि आप के क्षेत्र नानमकत्ता में किसी को वस्त्विकता में ऑक्सीजन की आवश्यकता है तो आप उक्त नम्बर पर संपर्क करके लाभ ले सकते हैं।

You cannot copy content of this page