बांग्लादेश में भीषण हादसा, जहाज से टकराने के बाद नाव पलटने से 26 की मौत

हादसा सोमवार सुबह बांग्लाबाजार फेरी घाट पर हुआ जब क्षमता से अधिक भरी स्पीड नौका की पोत से टक्कर हो गई.

ढाका:- बांग्लादेश में क्षमता से अधिक भरी हुई एक स्पीड नौका बालू से लदे एक पोत से टकराने के बाद पलट गई. इस घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लापता हैं. पुलिस के अनुसार, यह नौका कथित रूप से अनुभवहीन नाबालिक लड़का चला रहा था. यह हादसा सोमवार सुबह बांग्लाबाजार फेरी घाट पर हुआ जब क्षमता से अधिक भरी स्पीड नौका की पोत से टक्कर हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने मौके पर पत्रकारों को बताया, ‘हमने 26 शवों को निकाला है और पांच लोगों को जीवित बचाया है, लेकिन स्पीड नौका की कई सवारियों के लापता होने की आशंका है, इसलिए खोज अभियान जारी है.’

नजदीकी फेरी टर्मिनल के पुलिस निरीक्षक आशिक-उर-रहमान ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि नौका का चालक अनुभवहीन नाबालिग लड़का था. उन्होंने बताया, ‘चश्मदीदों और पीड़ितों ने बताया कि नौका में 30 सवारियां सवार थीं और पोत मदरीपुर के शिबचर शहर के पास पद्म नदी में बालू ले जा रहा था.’ अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है!

You cannot copy content of this page