सेवा समर्पण की भावना से करें कार्य-भगवान सहाय।

भाविप के पांच मूल मंत्र ही सेवाभाव
दिव्यांग कैम्प और नेत्रदान पर दें विशेष ध्यान

सितारगंज। भारत विकास परिषद उत्तराखंड पूर्व की मीटिंग गुजरात अम्बुजा एक्सपोर्ट के परिसर में प्रान्तीय अध्यक्ष आर के गुप्ता के तत्वाधान में हुई। रीजनल संयुक्त सचिव भगवान सहाय,प्रान्तीय अध्यक्ष आर के गुप्ता,प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल,प्रान्तीय वित्त महासचिव प्रियांशु अग्रवाल,रीजनल सचिव महिला एवं बाल विकास पाला मेहता,संरक्षक हरीश जोशी व विजय भूषण गर्ग ने सर्वप्रथम मां भारती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में शाखाओं द्वारा वर्ष भर किये जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमों को प्रत्येक शाखाओं द्वारा किये जाने पर चर्चा हुई,रीजनल संयुक्त महासचिव भगवान सहाय ने कहा कि समाज में बहुत कार्य ऐसे हैं जिनकी आवश्यकता जरुरतमंद लोगों को है। भारत विकास परिषद के मूल पांच मंत्र सम्पर्क, सहयोग,संस्कार,सेवा,समर्पण की मूल भावना को ध्यान रखकर कार्य करें।प्रत्येक शाखा अपने स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें,हम अपनी अपनी शाखाओं के माध्यम से दिव्यांग कैम्प,निशुल्क मोतियाबिन्द के आंखो के आपरेशन,नेत्रदान, निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह,निर्धन बच्चों की निशुल्क पढाई ,समूहगान प्रतियोगिता, भारत को जानो आदि जैसे कार्यों को कर सकते हैं। बैठक में संयोजिका संस्कार पारुल गुप्ता,प्रान्तीय महिला संयोजिका गीतू केसरवानी,प्रान्तीय संगठन मंत्री डाक्टर विनय खुल्लर,प्रान्तीय संयोजक समूहगान संजय राधू,प्रान्तीय संयोजक गुरु तेग बहादुर अजीत सिंह जोशन, प्रान्तीम मिडिया प्रभारी महेश मित्तल,प्रान्तीय संयोजक आई डोनेशन वीरेन्द्र सुखीजा,दिव्यांग सहायता संयोजक विशाल गोयल, सामूहिक सरल विवाह संयोजक उमेश अग्रवाल, स्वास्थ्य चिकित्सा संयोजक डाक्टर अतुल राजपाल, पर्यावरण जल संस्करण संयोजक डाक्टर विश्वनाथ,दीपक अग्रवाल,जितेन्द्र साहनी मौजूद रहे

You cannot copy content of this page