श्री हनुमान जन्मोत्सव पर लगा विशाल दरबार।

विशाल भण्डारे में भक्तों का सैलाब।


सितारगंज। मेंहदीपुर से आई बाबा की ज्योत के भक्तों ने किये दर्शन
श्रीबालाजी मण्डल सितारगंज के तत्वाधान में श्री सनातन धर्म मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीहनुमान जन्मोत्सव बडे़ धूमधाम के साथ महन्त राजेन्द्र अग्रवाल दिनेशपुर वालों के सानिध्य में लगा। हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों ने घाटा मेंहदीपुर से बाबा की अखण्ड ज्योत के दर्शन करे, बाबा को छप्पन भोग का भोग लगाया गया।शाहजहांपुर से आये गायक आदित्य पंडित व बरेली से पधारी भजन गायिका प्रिया पुजारिन ने अपनी मधुर वाणी से बाबा के सुन्दर भजनों से बाबा भक्तों को झूमने को विवश कर दिया। गायक आदित्य पंडित ने तेरी माहिमा जग में गूंज रही और मेरे बालाजी महाराज आओ दर्शन दो और मेंहदीपुर के बालाजी तेरे दर्शन करने आवेंगे आदि भजनों ने शमा बांधा। रुद्रपुर गदरपुर किच्छा नानकमत्ता खटीमा शक्तिफार्म से भी बहुत अधिक संख्या में बाबा भक्तों ने अपनी सहभागिता निभाई। विशाल भण्डारे में भक्तों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर महेश मित्तल,सुरेश जैन, नत्थु लाल गोयल,राम अवतार गोयल,नरेश कंसल,विनोद रस्तोगी,प्रदीप शर्मा,पवन मित्तल, भीमसेन गर्ग,विनय गर्ग,बिट्टू ग्रोवर,तरुण ग्रोवर,सुनील गर्ग, मुकेश गर्ग,लाल सिंह, मोहन गर्ग, संगीता मित्तल,सरोज कंसल, राजरानी गर्ग,रेनू गर्ग,लाजवती आदि रहे

You cannot copy content of this page