विद्यालय में दीपावली पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम।

सितारगंज। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने दीपावली का पर्व मनाया, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने
सभी विद्यार्थियों को दीपावली पर्व के सन्दर्भ में विस्तार से बताया। बच्चों ने भगवान श्रीराम, भगवान लक्ष्मण, जगत जननी मां सीता, प्रभु हनुमान, देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश के पात्र रुप में सुन्दर अभिनय भी किया। किंडरगार्डन एचओडी भूपिन्दर कौर ने बच्चों को बताया कि भगवान राम अंहकारी रावण का वध करने के पश्चात वनवास की अवधि सम्पूर्ण कर अयोध्या नगरी पंहुचे तब नगरवासियों ने पूरी अयोध्या नगरी को दीपों से जगमगा दिया था। इसलिए इस त्यौहार को दीपों का पर्व दीपावली कहा जाता है,पंकज शर्मा ने कहा कि हमें ज्यादा प्रदूषण वाले पटाखों के उपयोग से बचना चाहिए ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे। स्कूल के डायरेक्टर आकाश मित्तल ने सभी अध्यापकों व बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर दीपिका, प्रिया,संदीप, दीपमाला, फिज़ा,देवेंद्र, नवदीप, मनप्रीत आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page