लक्ष्य को ध्यान रखकर करें मेहनत-महेश मित्तल ।

सितारगंज। राजकीय प्राथमिक विधालय प्रथम में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल विशिष्ट अतिथि पवन बड़सीवाल व दीपक गुप्ता ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर कार्यक्रम की शोभा बढा़ई। मुख्य अतिथि महेश मित्तल ने कहा कि सफलता का मूल मंत्र है मेहनत,बिना मेहनत व लगनता के बिना सब व्यर्थ है मेहनत व लगन से पढा़ई कर अपना भविष्य सुनिश्चित करें व लक्ष्य को ध्यान रखकर मेहनत करें कामयाबी अवश्य मिलेगी। प्रधानाचार्या पूनम मिश्रा ने बताया कि कक्षा पंचम में रोशनी कौर कक्षा चतुर्थ में अनमता और खदीजा कक्षा तृतीय में उमरा कक्षा द्वितीय में अनुज कक्षा प्रथम में मोहम्मद रजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।आल राउंडर में सोनू कुमार प्रथम स्थान पर रहे।सभी अतिथियों ने मेधावी बच्चों को पुरुषकृत किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर प्रधानाचार्या पूनम मिश्रा,दर्शना,चारू त्यागी,सुषमा शर्मा,मीरा गुप्ता,चम्पा देवी,मोनिका देवी आदि मौजूद रहे

You cannot copy content of this page