सितारगंज। रामनवमी और दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर में माता रानी का अलौकिक श्रृंगार किया गया। माता रानी की भक्तों द्वारा अद्भुत व अलौकिक श्रृंगार करने के बाद पूजा अर्चना की गई। मुख्य पुजारिन हेमा पाण्डेय ने बताया कि नवरात्री पर 9 दिन तक मां की विशेष तप की पूजा अर्चना के साथ आज नवमी पर मां का श्रृंगार किया गया व पूरी हलुवा का भोग लगाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल,गणेश मित्तल,कपिल मित्तल,राजेन्द्र सक्सैना,विकास गर्ग,गोविन्द सिंह रावत, पवन मित्तल,वरुण गोयल,जीवन बोरा,डी एस राजपूत,हेमा पाण्डेय,सुशीला गोयल,संगीता मित्तल, सरिता मित्तल,कौशल्या गर्ग,जया रावत,निशा मित्तल,श्वेता मित्तल आदि मौजूद रहे।