एक दिवसीय कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में एक दिवसीय लेखन कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के प्राचार्य प्रो0 एमसी पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में, खंड विकास अधिकारी सितारगंज सीआर आर्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तदोपरान्त बैच अलंकरण तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 सबाहत हुसैन खान पूर्व पीसीएस अधिकारी एवं सदस्य उपभोक्ता फोरम, पत्रकार, लेखक तथा द्वितीय वक्ता के रूप में डॉ0 बिंदिया राही उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय सितारगंज के प्राचार्य डॉ0 सुभाष चन्द्र वर्मा ने की। कार्यशाला में मुख्य अतिथि द्वारा संवाद एवं संप्र्र्रेषण की अवधारणा व महत्व पर चर्चा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लिखित एवं मौखिक तथा डिजिटल संचार के तरीकों को विस्तृत रूप से बताया। तकनीकी सत्र में प्रथम रिसोर्स स्पीकर डॉ0 सबाहत हुसैन खान ने हिन्दी साहित्य व उसकी विभिन्न विधाओं पर प्रकाश डाला तथा उन विधाओं के तत्वों के विषय में बताया। उन्होंने तुकान्त एवं अतुकान्त कविता के सृजन पर भी प्रकाश डाला। कार्यशाला में बिंदिया राही रिसोर्स स्पीकर द्वारा अंग्रेजी विषय में लेखन-कौशल को बेहतर बनाने के विद्यार्थियों को तरीके बताये। उन्होंने अंग्रेजी में प्रार्थना पत्र,व्याकरण आदि के विषय में विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से समझाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 सुभाष चन्द्र वर्मा ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर दिये गये वक्तव्यों के विषय में फीड बैक लिया। जिसमें आरती, ऋषभ, विक्रांत तिवारी, पायल वर्मा, अन्जू गौनिया, प्रियांशु, अमरजीत तिवारी आदि छात्र-छात्राओं ने सक्रिय प्रतिभाग किया। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ0 अनीता नेगी ने आये हुए अतिथियों,वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन तथा संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ0 राजविन्दर कौर तथा अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ0 रीतिका गिरि गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्रसंघ के पदाधिकारी तथा समस्त संकायों के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page