जयपुरिया स्कूल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर।


सितारगंज। सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल में स्व० बालकिशन देवकी जोशी चेरिटेबिल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान है,समय समय पर कैम्प के माध्यम से दानदाताओं के द्वारा रक्त दिया जाना पुण्य का कार्य है। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी उमेश अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुऐ कहा कि हमारे द्वारा दिया गया रक्त जरुरतमंद व्यक्ति की जिन्दगी बचाने के काम आता है जो कि सराहनीय है। मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल ने सभी का आभार जताया और कहा कि जयपुरिया परिवार पढा़ई के साथ सामाजिक गतिविधियों का भी निर्वाहन करता है। ब्लड कैम्प में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी प्रतिभाग कर रक्तदान किया। ब्लड बैंक के डायरेक्टर प्रकाश मेहता ने बताया कि रक्तदान शिविर में 30 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ। कार्यक्रम में,डॉ आरुषि टोलिया,पूजा,सतीश,दीपक भट्ट, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा,डायरेक्टर आकाश मित्तल,रक्तदान समिति के सरपरस्त राजीव गुप्ता,गौ योजना आयोग के सदस्य सतीश उपाध्याय,गुरवीर सिंह,सर्वजीत सिंह,प्रभजोत सिंह महार,शुभम सक्सैना,शुभम अग्रवाल,नन्दन भट्ट,आशीष शुक्ला,संयम गिरी,मोहित आर्या,दीपक बोरा,दिनेश आईलानी कपिल बिष्ट,सूर्य कुमार,अमित राणा,रामकिशन,जसवन्त सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद रहे

You cannot copy content of this page