जयपुरिया में मनाया गया वीर बाल दिवस।
सितारगंज।
गुरु गोविन्द सिंह जी के चार साहिबजादों व मां गुजरी के बलिदान दिवस पर जयपुरिया स्कूल सितारगंज में वीर बाल दिवस मनाया गया।
बच्चों ने उनके बलिदान को वृत चित्र के द्वारा बच्चों के बीच में प्रस्तुत किया,बच्चों ने शब्द कीर्तन सूरा सो पहचानिये लरै दीन के हेत,पुरजा-पुरजा कट मरे कबहु न छाडे़ खेत गायन कर भावविभोर कर दिया,वहीं बच्चों ने बताया कि कैसे सिक्ख समाज के गुरुओं ने अपने धर्म व पगडी़ के सम्मान में अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया परन्तु धर्म नहीं छोडा़। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से इतिहास के अतीत चलचित्र बच्चों को दिखाया और इस बलिदान से प्रेरणा के पुष्प अर्जित कर अपने जीवन को राष्ट्र व धर्म के प्रति अपनाने को प्रेरित किया,मेनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल ने बताया कि गुरु गोविन्द सिंह जी समाज के प्रेरणा पुंज हैं और समाज के लिए अपने व परिवार का बलिदान कर देना धर्म की रक्षा करना ये संदेश इन जैसे महापुरुषों से ही प्राप्त होता है। इस भावभीनी प्रस्तुति पर सुखजीत कौर,भूपेन्द्र कौर एवं हरजीत कौर ने विशेष सहयोग किया। इस मौके पर चेयरमैन रमेश गोयल,मेनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल,डायरेक्टर आकाश मित्तल
प्रधानाचार्य पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।