सितारगंज। दिनांक 9 दिसंबर से 11 दिसंबर 2022 तक महाराष्ट्र के पुणे में हुई राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात स्वर्ण पदक पांच रजत पदक जीते। हरिद्वार जिले के ओम दत्त और मनोज ने अपने-अपने वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया । हरिद्वार के विनेश खिमन ने भी तीन व्यक्तिगत इवेंट्स में रजत पदक प्राप्त किए । जूनियर बालक C ग्रुप में राघव भाटिया ने रजत पदक जीता साथ ही उत्तराखंड की रिले टीम भी द्वितीय स्थान पर रही जिसमें राघव भाटिया ,पार्थ , अविरल और विहान सरकार ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड टीम के कोच राकेश दत्त, उत्तराखंड की ओर से राष्ट्रीय टेक्निकल ऑफिशियल मोहम्मद रेहान सिद्दीकी तथा उत्तराखण्ड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिलदीप महल ने सितारगंज पहुँचे सभी विजेताओं की पीठ थपथपाई व उनको को शुभकामनाएं दी।