एबीबीपी ने किया फ्रेशर पार्टी का अयोजन।

नानकमत्ता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नानकमत्ता राष्ट्रीय कला मंच द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किए गया। इस कार्यकर्म में मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर की प्रतियोगिता भी हुई। प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर चारू राणा और मिस्टर फ्रेशर का खिताब अमन को मिला। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय के तीन वर्ष बाद फ्रेशर व सीनियर छात्र छात्राओं का परिचय इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेम सिंह टुरना ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के लिए हमेशा तैयार है और 75 वर्ष से छात्र छात्राओं के बीच कार्य कर रहा है। वहीं कार्यक्रम का संचालन कुमाऊं छात्रा प्रमुख योगिता क्षेत्री ने किया। कार्यक्रम में जिले के जिला संयोजक नीरज सिंह धामी,विभाग नैनीताल के विभाग सह संयोजक अमित सागर, नगर की नगर मंत्री बबली,देवेश कुमार, विशाल श्रीवास्तव अमित बोरा, पुरातन नूतन कार्यकर्ता और सभी छात्र शक्ति उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page