स्नूकर टूर्नामेंट में लालकुआं के अर्जुन कोहली ने मारी बाजी।


सितारगंज। बजाज क्यू स्पोर्ट्स अकैडमी के तत्वाधान में टेन रेड स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमे उत्तराखण्ड व यूपी के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
टूर्नामेंट के फाइनल में लालकुआं के अर्जुन कोहली ने सितारगंज के आयुष आर्य को 4-3 से हराकर बाजी मार ली। नगर के पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गोयल ने विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 15 हजार व द्वितीय पुरस्कार 8 हजार रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में जतिन व अंकित बजाज रेफरी रहे। वही एकेडमी के स्वामी अंकित बजाज ने बताया कि वो स्नूकर में नेशनल चैंपियनशिप भी खेल चुके हैं और सितारगंज में पहली बार उनके द्वारा इस खेल का इतना बड़ा टूर्नामेंट करवाया गया है जिससे की खिलाड़ियों का हौसला बढ़े और वो देश के लिए खेल कर इस खेल में देश का गौरव बढ़ाएं। इसलिए इस प्रकार के टूर्नामेंट होते रहने चाहिए। टूर्नामेंट में अंकित गोयल,अंश गुप्ता, गिजाली मालिक,मोहम्मद शाहिद,गौरव लूथरा,उज्ज्वल पांडेय,रचित गर्बयाल आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page