दो दिवसीय राज्योजनानतर्गत प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हुए उधमसिंह नगर के किसान।

सितारगंज।। उत्तराखंड में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए 8 और 9 दिसंबर को कार्यक्रम तय किए गए हैं। उसको लेकर उधमसिंह नगर से 6 मुख्य किसान जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए कृषि विभाग के साथ देहरादून के लिए आज रवाना हो गए। जिनमे सितारगंज से उत्तराखण्ड रतन अवार्ड प्राप्त किसान अनिलदीप महल भी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में मौजूद रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर 30 देश के एंबेसडर भी मौजूद रहने वाले हैं.
वहीं कई देशों के नागरिक भी इस ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में भाग लेंगे वहीं देश के कई बड़े नामचीन उद्योगपतियों के साथ-साथ विदेश की भी कई उद्योगपति इस ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में भाग लेने वाले हैं। लगभग 10000 मेहमानों की व्यवस्था उत्तराखंड फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट एफ आर आई में की गई है। ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का उद्घाटन करने पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास तौर पर इस बार उनके दैनिक आहार के साथ-साथ उत्तराखंड के पौष्टिक अहारों को भी उनके सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि यह यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड के व्यंजनों को चखाया जाएगा। इस मौके पर उत्तराखंड में मुख्य भोजन के रूप में खाए जाने वाली झिंगोरे की खीर, भट के दुबके, लिंगुडे का साग, कंडाली का साग और साथ में मसूर की दाल मंडवे की रोटी भी पेश की जा सकती है। इसको लेकर अभी से व्यंजनों की तैयारी की रिहर्सल की जा रही है।

You cannot copy content of this page