राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन।

सितारगंज। हल्दुआ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किशोरियों को किशोरावस्था में शारीरिक मानसिक और भावनात्मक बदलाव, माहवारी स्वास्थ्य एवम स्वच्छता पैड के निस्तारण,पोषण युक्त आहार,व्यायाम,आदि के विषय में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर आवेश अहमद द्वारा किशोरियों का
स्वास्थ्य परीक्षण,काउंसिलिंग, की गई। जिसमे 154 किशोरियों के हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा उन्हें पोषण युक्त आहार लेने को कहा गया ताकि वो एनिमिक होने से बच जाए तथा स्वास्थ्य शिविर में विद्यालय की अध्यापिका तथा हंस फाउंडेशन की टीम वरिष्ठ परियोजना समन्वयक शैलेश श्रीवास्तव, एसपीओ दीपिका, नेहा सक्सेना, मानसी फार्मासिस्ट कुलदीप पांडे, लैब टेक्नीशियन गौरव, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page