साई सीड्स व वरडेशियन के द्वारा किसान गोष्टी का हुआ आयोजन।

सितारगंज। अग्रणी बीज कंपनी साईं सीड्स व अमेरिकन कंपनी वरडेशियन लाइफ साइंसेज द्वारा बीते मंगलवार को सिडकुल में भव्य किसान गोष्टी का आयोजन किया गया । इस गोष्टी में सितारगंज व आस पास से 80 से ज्यादा प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में वरडेशियन के उत्तर भारत के कमर्शियल मैनेजर नीरज चौधरी ने मुख्य अतिथि रहे। चौधरी ने अमेरिका में कृषि की नई तकनीकों को किसानों के साथ साझा किया व तनाव मुक्त फसल के लिए उपयुक्त पोषण तत्व प्रबंधन की जानकारी दी।
साई सीड के एमडी मुकेश गर्ग ने साईं सीड्स के उच्च गुणवत्ता वाले बीजों के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि वरडेशियन की मैक बीजोपचार व आईएनएम तकनीक से उनके किसान बहुत लाभान्वित हुए है। वरडेशियन के मार्केटिंग मैनेजर अक्षय खुराना ने वरडेशियन की एनयूई तकनीक द्वारा खाद की क्षमता बढ़ाकर डीएपी व यूरिया की प्रयोग मात्रा कम करने का सुझाव दिया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि इकबाल सिंह चीमा,जिला पंचायत सदस्य,बहेड़ी कुलवंत सिंह अटवाल ने हिस्सा लिया।
इस गोष्टी में राजेश अग्रवाल, राकेश गर्ग ,आदित्य गर्ग, श्रेय टीबरीवाल, सोनू चौहान,यश अग्रवाल,अमित संधू, विपिन शर्मा, मनोज गोदारा, गुरविंदर पाल बेंस, भूपेंद्र सिंह, अमृत अटवाल, ठाकुर विवेक सिंह,बलविंदर सिंह,पवन कुमार ,मानसिंह गुरप्रीत सिंह संधू आदि किसान मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page