फसल पोषण कंपनी एके (A K) क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड हुई लांच।

रामनगर। किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराने में अग्रणी बीज कंपनी साईं सीड्स ने अमेरिकन कंपनी वरडेशियन लाइफ साइंसेज के साथ अनुबंध कर फसल पोषण की दुनिया में भी कदम रख दिया है।
17 सिंतबर को रामनगर में साईं सीड्स के विकासशील
डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच फसल पोषण कंपनी एके (A K) क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड को लांच किया गया। जिसमें न्यूट्रिशन व ऑर्गेनिक से संबंधित अपने पांच प्रोडक्टस को लॉन्च किया गया जिससे किसानों की फसलों को लाभ हो सके। इस कार्यक्रम में वरडेशियन लाइफ साइंसेज के बिज़नेस मैनेजर अनिल पन्नू ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। साईं सीड्स के एमडी मुकेश गर्ग ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए साई सीड्स के सफर का विवरण दिया और बताया कि साईं सीड्स व एके क्रॉप साइंस की भविष्य योजना क्या है।
अनिल पन्नू ने कार्यक्रम में मौजूद डिस्ट्रीब्यूटर्स से वरडेशियन कॉम्पनी के बारे में विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम में वरडेशियन के उत्तरी भारत के कमर्शियल मैनेजर नीरज चौधरी ने फसल की पैदावार व गुणवत्ता बढ़ाने में पोषक तत्त्वों की महत्ता व फसलों को तनाव मुक्त रखने पर जोर दिया। वहीं वरडेशियन के मार्केटिंग मैनेजर अक्षय खुराना ने कंपनी की मैक व एनयूई तकनीक से सभी को रूबरू कराया। श्रेय टीबरिवाल ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करते हुए आए हुए डॉक्टर और कंपनी अधिकारी व अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए डीलर्स का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में वरडेशियन लाइफ साइंस के बिजनेस मैनेजर अनिल पन्नू ,उत्तरी भारत के कमर्शियल मैनेजर नीरज चौधरी,इंडिया मार्केटिंग मैनेजर अक्षय खुराना, साईं सीड्स के एमडी मुकेश अग्रवाल, एके क्रॉप साइंस के एमडी आदित्य अग्रवाल, सोनू चौहान, राजेश गर्ग, राकेश गर्ग, मनोज गोदारा, अखिलेश गुप्ता, अमित संधू,क्षेत्रपाल,विपिन शर्मा,अभय शर्मा,हेमंत चौधरी व विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए डीलर्स आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page