सभी पदाधिकारी बने निर्वरोध।
सितारगंज। श्री कृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला ट्रस्ट के चुनाव गौशाला परिसर में हुए। गौशाला समिति चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी रोशन लाल अग्रवाल व सहायक चुनाव अधिकारी सुरेश अग्रवाल, हुकम चंद मोरिजावाला के नेतृत्व में संपन्न हुए। पुरानी कार्यकारिणी द्वारा विगत वर्षो का लेखा जोखा दिया गया व गौशाला के समस्त स्टाफ को सम्मानित किया गया। चुनाव अधिकारी रोशन लाल अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु सुनील गर्ग ने ,महामंत्री पद हेतु राजेश जिंदल व नरेश अग्रवाल ने व कोषाध्यक्ष पद हेतु संदीप बंसल व अंकुर अग्रवाल ने नामांकन प्रपत्र भरे,आपसी सहमति से नरेश अग्रवाल व अंकुर अग्रवाल ने अपने नाम वापिस ले लिए। तीनो पदों पर निर्वरोध अध्यक्ष सुनील गर्ग, महामंत्री राजेश जिंदल,कोषाध्यक्ष संदीप बंसल को घोषित किया गया। बधाई देने वालों में शीतल सिंघल,महेश मित्तल,भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,दयाराम जिंदल,भीमसेन गर्ग, मुकेश गर्ग, ईश्वर बंसल, के बी अग्रवाल,उमेश अग्रवाल,सुरेश सिंघल,संजय गोयल,राजाराम सिंघल,छगन लाल अग्रवाल पवन अग्रवाल अमित जिंदल रूपल अग्रवाल,प्रदीप गर्ग,अनिल गर्ग, राजेंद्र मित्राला,राकेश अग्रवाल, उमेश गर्ग सोनू,अंकुर गर्ग आदि उपस्थित रहे।