सितारगंज। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सितारगंज में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर अशोक लीलैंड पंतनगर एवं कौशल विकास सेवायोजन विभाग के मध्य हुए, एमओयू के अंतर्गत एक हजार आवेदकों का चयन प्रशिक्षित प्रशिक्षण के लिए किया जाना है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सितारगंज में पहले अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें आईटीआई सितारगंज, खटीमा, टनकपुर, चंपावत एवं जनजाति खटीमा तथा निजी आईटीआई के कुल, 87 प्रशिक्षणर्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 21 अभ्यर्थियों को अशोक लीलैंड पंतनगर संयंत्र में, प्रशिक्षुता के लिए चुना गया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक प्रभारी अप्रेंटिसशिप मयंक अग्रवाल, प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग एचआर हेड अशोक लीलैंड विशाल सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई सितारगंज इतिका त्यागी, भूपेंद्र रावत आदि मौजूद थे।