रुद्रपुर। पवित्र कांवड़ यात्रा हेतु हरिद्वार जा रहे निवासी रुद्रपुर सुभाष कॉलोनी के बादल सिंह पुत्र राजू सिंह के काशीपुर कुंडा में सड़क दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन के उपरांत पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही ठुकराल ने पीड़ित परिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करवाकर उक्त दुर्घटना के आरोपियों पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने करने की मांग की। मृतक के परिजनों के साथ अन्य कॉलोनी वासियों ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने वालों में संजय ठुकराल, राजू सिंह, कन्हैया ,शंभू, राजकुमार ,रोहित, मनीष, रामस्वरूप, सतीश, शंकर ,पार्वती देवी, अनीता देवी, मनीषा देवी, शिकवा देवी, अरुण, गोपी, राजन, रोहित, शिवम, पंकज, ओंकार, राज कोहली, राजू गुप्ता आदि उपस्थित थे।