सितारगंज। बीते शनिवार को आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 11 प्रथम में ‘मेरी सहेली सेनेटरी नैपकिन पैड’ वेल्डिंग मशीन का उद्घाटन बाल आयोग की सदस्य सुमन राय ने सिक्का डालकर किया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ती लक्ष्मी राजपूत ने बताया कि पहले की अपेक्षा इस बार अच्छी क्वालिटी की मशीन के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी के नैपकिन पैड दिए जा रहे हैं मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालने पर दो नैपकिन पैड निकलते हैं यह मशीन सरकारी कार्यालय सार्वजनिक स्थानों पर तथा आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगाई जा रही है।आंगनवाड़ी केंद्रों पर सरकार के द्वारा यह मशीन लगाई गई है। जिसका उद्देश्य किशोरियों,बालिकाओं तथा महिलाओं की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना है। इस मौके पर बाल आयोग की सदस्य सुमन राय जिला उपाध्यक्ष सुलोचना रावत जिला कार्यकारिणी सदस्य मुन्ननी पांडे, मिथिलेश,खुशबू,सोनम,परमजीत कौर,कौशल्या अनामिका, वीना आदि महिलाएं मौजूद रहीं।