सितारगंज। भारत विकास परिषद द्वारा उजाला सिग्नस एसएच अस्पताल के सहयोग से श्रीरामलीला परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुवात में मुख्य अतिथि भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में पहुँचे नगर के कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र ब्रिजवाल समेत कई पुलिस कर्मचारियों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश जैन ने लोगों से रक्तदान करते रहने की अपील की,और भाविप के प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल ने बताया कि रक्तदान महादान की परम्परा को भाविप समय समय पर कैम्प के माध्यम से आयोजित करती रहती है, रक्तदान के साथ ही शिविर में प्रयास अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर रिचा पाण्डेय एवम डॉ अतुल पांडेय के द्वारा महिलाओं में होने वाली खून की कमी (एनीमिया) की भी निशुल्क जांच की गई तथा निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। रक्तदान शिविर में 35 यूनिट ब्लड का संयोजन हुआ। इस मौके पर प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन,प्रान्तीय मीडिया प्रभारी महेश मित्तल,संरक्षक पवन बड़सीवाल,अमित गोयल,मनीष मित्तल,मृदुल त्रिपाठी,करण जंग,राजन चौहान, डॉ संदीप कार्यक्रम संयोजक राजू हरियाणवी आदि मौजूद रहे।